माँ की जिंदगी में बच्चा नहीं आता है , बच्चे की जिंदगी में माँ आती है (ऐसा मेरा मानना है )-
जैसे उसकी कोई दुआ आयी |
वो वक्त सोचता हूँ , तो ठहर जाता हूँ ,
जिस वक्त मेरी जिंदगी में माँ आयी |
रातें बहुत बितायीं , उसके हाथों के तकिये पर ,
उसके होठों पे कुछ मीठी सी लोरियाँ आयीं |
रात भर झलती रही पंखा , वो यूँ ही मुझे ,
मैं सोता रहा और उसको नींद कहाँ आयी |
उसके पास नहीं हूँ , बेशक , उसकी कमी भी है ,
पर आँखें बंद कर के देखा जो , वो वहाँ आयी |
आज जब याद करने बैठा , पुरानी यादों को ,
याद मुझको मेरी माँ की दास्ताँ आयी ||
.
@!</\$}{
.
Very emotional creation Akash ji.
ReplyDeleteमाँ साथ नहीं है पर उनका अहसास
ReplyDeleteऔर आशीर्वाद सदैव अपने बच्चों के साथ होता है...
बहुत ही सुन्दर रचना...
:-)
माँ जीवन की नैया है, माँ जीवन का सार |
ReplyDeleteमाँ की महत्ता जीवन में, जैसे अपरमपार ||
आपकी इस उत्कृष्ट पोस्ट की चर्चा बुधवार (12-12-12) के चर्चा मंच पर भी है | जरूर पधारें |
सूचनार्थ |
आकाश जी मानने से क्या होता है माँ से अस्तित्व है बच्चे का बच्चे से माँ का नहीं भावपूर्ण अभिव्यक्ति बधाई भारत पाक एकीकरण -नहीं कभी नहीं
ReplyDeleteमाँ
ReplyDeleteमुझे तुम
खेलने को खिलौना मत दो
पर मेरे मन को
यह मत कहो कि
वह खिलौना देखकर
मचलना छोड़ दे ...
मेरे मन का बच्चा अभी भी
तुम्हारे साये में चलता है
उससे ये मत कहो
कि वो तुम्हारी
थाम के उंगली चलना छोड़ दे ...!!!
माँ कितनी भी दूर हो पर हमेशा साथ रहती है
अनुपम भाव संयोजित किये हैं आपने
माँ के जीवन में बच्चा आता है या बच्चे के जिन्नगी में माँ आती है.. हमरे बिचार में दुनो का एक्के साथ जनम होता है.. जब बच्चा जनम लेता है त ओही दिन माँ को भी नया जिन्नगी मिलता है.. एही से ऊ रिस्ता दुनिया का सब रिस्ता से ऊपर है अऊर माँ के चरणों में सुरग होने का बात कहा गया है..
ReplyDeleteबहुत अच्छा कविता है.. एगो माँ के लिए अइसा बेटा मिलना गर्ब का बात है अऊर बेटा के लिए भी. हम त बंगाल के संस्कृति को आझो सलाम करते हैं जहाँ बेटी को भी माँ कहकर बोलाते हैं!!
बहुत सुन्दर आकाश.....
ReplyDeleteकिसी कविता में माँ शब्द का होना ही उसको खूबसूरत बना देता है....
बहुत अच्छे भाव उकेरे हैं...
खुश रहो..
सस्नेह
अनु
ek sanzidagi se laberej prastuti,sundar bhav
ReplyDeleteएक माँ के दिल में ममत्व उभारने के लिए ये कविता काफी है बहुत प्यारी रचना शुभकामनाएं
ReplyDeleteमाँ इंसान के जीवन का सबसे कीमती उपहार है ...
ReplyDeleteबहुत ही प्यारी रचना ...
माँ पर कुछ भी कहना , शब्दों में नहीं समाया जा सकता है .. माँ से बढकर कोई नहीं है , मेरी माँ नहीं है , इसलिए माँ का महत्व मेरे लिए भगवान् से ज्यादा है .
ReplyDeleteआदरणीय आकाश मिश्र जी , आपके कमेंट ने मेरी कहानी " आभार एशो " में जान डाल दी.
आप का दिल से आभार .
धन्यवाद मित्र. कभी बात करियेंगा . मेरा नंबर है 09849746500
विजय
"तुम्हारे मुस्कुराहट के सहारे आज
ReplyDeleteहर कोशिश है खुश रहने की
तुम्हारे गोद,तुम्हारे आँचल में आने की
पर जितना कि तुमसे दूर हूँ
उतना ही पास चला आता हूँ,माँ..!
आज हर साँस के साथ,
बेहिसाब...
याद आती है,माँ..!"
माँ के लिए जितना लिखा जाए उतना कम...|
माँ - बच्चे की कल्पना में होती है प्रस्फुटन से
ReplyDeleteबच्चा - माँ को अनदेखे चेहरे का स्वर्णिम एहसास देता है
माँ - बातें करती है आनेवाले शिशु से
बच्चा - माँ की हर सोच से जुड़ता है ......................... यह रिश्ता साथ साथ चलता है
very nice
ReplyDeletevery nice......
ReplyDelete