24 Nov 2013

आओ ढूंढें



खुशी से भरा एक जहाँ आओ ढूंढें ,

उम्मीदों भरा आसमां आओ ढूंढें |


जिसका महल खून से न रंगा हो ,

ऐसे खुदा का निशां आओ ढूंढें |

मुहब्बत हमारी जो खो सी गयी है ,

उसे अपने ही दरमियाँ आओ ढूंढें |

कागज के फूलों को कब तक सजाएं ,

गुलों से सजा गुलिस्तां आओ ढूंढें |

आँखों का पानी इधर ही गिरा था ,

शहर के शरीफों यहाँ आओ ढूंढें ||
.
@!</\$}{

9 comments:

  1. उम्दा कहा है..

    ReplyDelete
  2. कहाँ थे पुत्र इतने दिनों!! बहुत अच्छी कविता है.. काश हर कोई ऐसा ही सोचे तो यह दुनिया उतनी बदसूरत न रहे जितनी है!! जीते रहो!!

    ReplyDelete
  3. आकाश बाबू सुंदर।

    ReplyDelete
  4. पहली बार पढ़ा आपको ...और सच कहूं आगे और भी पढ़ना चाहूंगी ..... शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  5. बहुत खुबसूरत लिखा है आपने |
    नई पोस्ट तुम

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छी सोच है आकाश .... आकाश तक पहुँचाने वाली .......

    ReplyDelete
  7. .....bahut hi umda rachna ....welcome back bhai

    ReplyDelete
  8. आँखों का पानी इधर ही गिरा था ,

    शहर के शरीफों यहाँ आओ ढूंढें ||
    gazab likhte ho betu.. khush raho. likhte raho.
    .

    ReplyDelete