13 Dec 2012

दादा - एक गीत


'माली दादा' , काफी प्रचलित शब्द है | ज्यादातर घरों में आप माली को दादा कहते हुए सुनेंगे |
एक माली हमारे घरों में भी होते हैं , जिन्होंने बड़े प्यार और मेहनत से सींचकर हमारे परिवार की फुलवारी बनायी होती है , घर के बुजुर्ग , हमारे 'दादा' -


अंगना की फुलवारी ,
तुमसे बनी थी सारी ,
तुमने ही बीज डारे ,
तुमने की रखवारी ,
फिर क्यूँ खफा हुए ,
हमसे ओ दादा , हो....|
फिर क्यूँ जुदा हुए ,
हमसे ओ दादा , हो....|

चारों तरफ थीं दुआएं तेरी ,
हर पेड़ जैसे हँसता सा था ,
प्यार की थी बारिश उस बाग में ,
हर फूल जैसे महकता सा था ,
रूठी बहार सारी ,
छायी कैसी अंधियारी ,
तेरे बिना यहाँ ,
हमपे ओ दादा , हो....|
क्यूँ तुम खफा हुए ,
हमसे ओ दादा , हो....|

प्यार से बोया था जिन बीज को ,
वही आज नफरत उगलने लगे ,
खून से सींचा था , जिन पेड़ को ,
खून आज वो ही पीने लगे ,
क्या थी खता हमारी ,
फूलों की वो फुलवारी ,
काँटों में बदली क्यूँ , हो....|

अंगना की फुलवारी ,
सूखी पड़ी है सारी ,
संग फिर बहार लाओ ,
फिर वो हवाएं प्यारी ,
फिर से लौट आओ ,
घर अपने दादा , हो....|
.
@!</\$}{
.

10 Dec 2012

माँ

माँ की जिंदगी में बच्चा नहीं आता है , बच्चे की जिंदगी में माँ आती है (ऐसा मेरा मानना है )-


आज सिरहाने एक हवा आयी ,

जैसे उसकी कोई दुआ आयी | 


वो वक्त सोचता हूँ , तो ठहर जाता हूँ ,

जिस वक्त मेरी जिंदगी में माँ आयी | 


रातें बहुत बितायीं , उसके हाथों के तकिये पर ,

उसके होठों पे कुछ मीठी सी लोरियाँ आयीं | 


रात भर झलती रही पंखा , वो यूँ ही मुझे ,

मैं सोता रहा और उसको नींद कहाँ आयी | 


उसके पास नहीं हूँ , बेशक , उसकी कमी भी है ,

पर आँखें बंद कर के देखा जो , वो वहाँ आयी | 


आज जब याद करने बैठा , पुरानी यादों को ,

याद मुझको मेरी माँ की दास्ताँ आयी ||
.
@!</\$}{
.

8 Dec 2012

निकुम्भ का इन्तेजार


'तारे जमीन पर' तो सभी ने देखी होगी | कैसे आर्ट टीचर निकुम्भ नन्हे ईशान की मदद करता है | फिल्म का एक आफ्टर-इफेक्ट भी था , हर बच्चा फिल्म देखने के बाद ईशान के भीतर खुद को देख रहा था | उसे ईशान का दर्द अपना दर्द लग रहा था , ईशान की तकलीफ अपनी तकलीफ | हर किसी को अपनी जिंदगी में निकुम्भ का इन्तेजार था | मुझे भी | बदकिस्मती से ये इन्तेजार आज भी वैसा ही जारी है |

"सॉरी सर , लेकिन मुझे ये सब्जेक्ट ज़रा भी समझ नहीं आता |", बहुत डरते हुए मैंने कहा |

कहीं न कहीं मुझे एक उम्मीद थी की शायद वो मेरी कुछ मदद कर सकें , आखिरकार वो मेरे प्रोफ़ेसर थे | पढ़ाई से रिलेटेड मेरी कोई भी तकलीफ वो नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा | इसीलिए उन्हें बताना भी जरूरी था | लेकिन शायद उनकी नजर में सिर्फ टॉपर ही इंसान होते हैं |

मेरी बात सुनकर पहले तो थोडा चौंके | शायद उनके कानों को इस जवाब की उम्मीद भी नहीं थी | एक बार ऊपर से नीचे तक मुझे हिकारत भरी नजरों से देखा और फटकारते हुए बोले-

"अगर समझ नहीं आता तो ये ब्रांच ही क्यों चूज की ?"

"सर , अपनी मर्जी से नहीं चुनी | काउंसलिंग से मिली है | अगर ये ब्रांच न लेता तो एन.आई.टी. न मिल पाता |", मैं अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए बोला |

उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया , या शायद उन्हें कोई वाजिब जवाब सूझा ही नहीं | एक बार फिर उन्होंने मुझे ऊपर से नीचे तक घूरा -

"रोल नंबर क्या है तुम्हारा ?"

"सर, ५६ ."

अगर प्रोफ़ेसर ने आपसे आपका रोल नंबर पूछ लिया तो पूरी उम्मीद है की आप खतरे में हो |

दिन गुजरे , परीक्षा हुई , नतीजे आये | मैं उस सब्जेक्ट में फेल था | जैसे ही मुझे खबर मिली , मैं वापस उन्हीं प्रोफ़ेसर के पास गया | अभी दरवाजे पर पहुँच ही पाया था की भीतर से आवाज सुनाई दी | दो लोग आपस में बात कर रहे थे |

"रोल नंबर ५६ का क्या हुआ ?"

"होना क्या था , फेल है | बोल रहा था मुझे आपके सब्जेक्ट में इंटरेस्ट नहीं है |"

मैं दरवाजे से ही वापस आ गया |

ऐसा नहीं है कि वो सब्जेक्ट सिर्फ मुझे समझ नहीं आता था , आधी से ज्यादा क्लास परेशान थी | लेकिन सच बोलने की गलती सिर्फ मैंने की |

मुझे फेल होने का दुःख नहीं था , दुःख सिर्फ इस बात का था कि मैं पास होना चाहता था लेकिन मुझे मदद नहीं मिली |

कुछ दिन और गुजरे | एक रोज, रात को कोई लोहे की कील चप्पल फाड़कर मेरे पैरों में घुस गयी | सुबह-सुबह दौडकर अस्पताल गया | वहाँ नर्स ने देखते ही सबसे पहले मुझे टिटनेस का इंजेक्शन दिया , मेरी ड्रेसिंग की , मुझे दवाइयां दी और बोली कि मुझे तभी आ जाना चाहिए था , जब मुझे ये तकलीफ हुई थी |

मैं सिर्फ मुस्कुरा दिया , कुछ नहीं बोला लेकिन वापस लौटते समय पूरे रास्ते यही सोचता आ रहा था कि क्या हो अगर मरीज डॉक्टर को अपनी बीमारी बताए और डॉक्टर झुंझलाकर उसे कम करने के बजाय और बढाने वाली दवाई दे दे |

"डॉक्टर साब , मुझे जुकाम हुआ है |"

"बदतमीज , तेरी इतनी हिम्मत , डॉक्टर से जुबान लडाता है | तुझे जुकाम हो कैसे सकता है | नालायक , तेरी एक ही सजा है , ये ले इंजेक्शन | अब तुझे कैंसर होगा | तब तुझे पता चलेगा कि एक डॉक्टर को अपनी बीमारी बताने का क्या अंजाम होता है |"

अध्यापक भी तो विद्यार्थियों के लिए डॉक्टर ही होता है ?? है न ?

मुझे आज भी 'निकुम्भ' का इन्तेजार है |
.
@!</\$}{
.