13 Dec 2012

दादा - एक गीत


'माली दादा' , काफी प्रचलित शब्द है | ज्यादातर घरों में आप माली को दादा कहते हुए सुनेंगे |
एक माली हमारे घरों में भी होते हैं , जिन्होंने बड़े प्यार और मेहनत से सींचकर हमारे परिवार की फुलवारी बनायी होती है , घर के बुजुर्ग , हमारे 'दादा' -


अंगना की फुलवारी ,
तुमसे बनी थी सारी ,
तुमने ही बीज डारे ,
तुमने की रखवारी ,
फिर क्यूँ खफा हुए ,
हमसे ओ दादा , हो....|
फिर क्यूँ जुदा हुए ,
हमसे ओ दादा , हो....|

चारों तरफ थीं दुआएं तेरी ,
हर पेड़ जैसे हँसता सा था ,
प्यार की थी बारिश उस बाग में ,
हर फूल जैसे महकता सा था ,
रूठी बहार सारी ,
छायी कैसी अंधियारी ,
तेरे बिना यहाँ ,
हमपे ओ दादा , हो....|
क्यूँ तुम खफा हुए ,
हमसे ओ दादा , हो....|

प्यार से बोया था जिन बीज को ,
वही आज नफरत उगलने लगे ,
खून से सींचा था , जिन पेड़ को ,
खून आज वो ही पीने लगे ,
क्या थी खता हमारी ,
फूलों की वो फुलवारी ,
काँटों में बदली क्यूँ , हो....|

अंगना की फुलवारी ,
सूखी पड़ी है सारी ,
संग फिर बहार लाओ ,
फिर वो हवाएं प्यारी ,
फिर से लौट आओ ,
घर अपने दादा , हो....|
.
@!</\$}{
.

18 comments:

  1. एक माली हमारे घरों में भी होते हैं , जिन्होंने बड़े प्यार और मेहनत से सींचकर हमारे परिवार की फुलवारी बनायी होती है , घर के बुजुर्ग , हमारे 'दादा' -
    शब्‍दश: मन को छूता हर भाव गीत का ... बेहतरीन प्रस्‍तुति

    ReplyDelete
  2. क्या कहूँ आकाश....
    भावनाओं की कमी नहीं पाती हूँ तुम्हारी रचनाओं में....
    सुन्दर गीत..

    सस्नेह
    अनु

    ReplyDelete
  3. बेहद उम्दा प्रस्तुती ... हर चीज की कीमत उसे खो देने के बाद ही मालूम होती है।

     बेतुकी खुशियाँ

    ReplyDelete
  4. अगर लौटा लाएँ हम जाने वालों को
    तो फ़िर आँगन सजे और खिले क्यारी-क्यारी हो....

    ReplyDelete
  5. what a beautiful line..
    संग फिर बहार लाओ ,
    फिर वो हवाएं प्यारी ,
    फिर से लौट आओ ,
    घर अपने दादा , हो....
    thnx for sharing.......Akash bhai

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    --
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शुक्रवार (21-12-2012) के चर्चा मंच-११०० (कल हो न हो..) पर भी होगी!
    सूचनार्थ...!

    ReplyDelete
  7. बहुत खूब भईया...गहरे भाव से सजी सुंदर गीत...

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर मार्मिक रचना ,जाने के बाद बही याद आते हैं अपने

    ReplyDelete
  9. दिल से लिखते हो..सच लिखते हो..अच्छा तो हो ही जायेगा..शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  10. एक-एक शब्द में दर्द भरा हुआ है.... बहुत दुख हो रहा है.... :(
    ~God Bless !!!

    ReplyDelete
  11. बड़े ही मासूम अपनत्व से भरपूर ख्याल

    ReplyDelete
  12. बहुत बढ़िया.....सुन्दर रचना...

    ReplyDelete
  13. Umda Rachna....
    http://ehsaasmere.blogspot.in/

    ReplyDelete
  14. क्यूँ खफा हो गए दादा जी ....?

    ReplyDelete
    Replies
    1. नहीं हरकीरत जी मेरे घर में सब खुशहाल है , ये सिर्फ एक कल्पना है | :)

      Delete
  15. Very touching creation ! Thanks Akash ji.

    ReplyDelete