31 Aug 2012

बस यूँ ही-३


जो तुझको भी भुला दे वो ; दिखा कुछ रहमतें ऐसी ,

जो तुझसे भी निराली हो ; दिखा कुछ जन्नतें ऐसी ,

ना जाने लोग कैसे देख लेते रब को बन्दों में ;

मुझे तू जिनमे दिख जाये ; दिखा कुछ सूरतें ऐसी ||
.
@!</\$}{
.



बस यूँ ही-२

मेरे तनहा से साये से उदासी साफ़ दिखती है ,

यहाँ मुस्कान चेहरे की सरे बाजार बिकती है ,

मेरे मौला तेरी दुनिया में तो महफूज है नफरत ,

मुहोब्बत आह भरती है , तडपती है सिसकती है ||
.
@!</\$}{
.

बस यूँ ही-१


बेचैनियों को थोडा सा आराम देकर चला गया ,

प्यार से वो प्यार का पैगाम देकर चला गया,

सोता था कभी मैं अपनी तन्हाइयों से लिपटकर ,

तन्हाइयों को आज अपना नाम देकर चला गया || 
.
@!</\$}{
.

30 Aug 2012

पंख मेरे भी लगवा दो


लालटेन की लौ को तेज कर के जैसे ही वो अपनी किताबें उठाकर चटाई पर बैठी , उसे अपने बाप की आवाज सुनायी दी - " क्या नौटंकी कर रही है ! जा , चौके में जाकर अम्मा का हाथ बंटा , कुछ घर का काम काज सीख | तुझे पढ़ा कर हमें बैरिस्टर नहीं बनाना | "
" जी , बाबू जी |"
वो उठी , उसने एक नजर आँगन में बेफिक्र होकर खेलते अपने भाई की ओर देखा और मन मसोसकर चौके की तरफ बढ़ दी--



मेरी आजादी गुम सी है,
दो प्यासी आँखें नम सी हैं ,
मुझको भी तो उड़ना है ,
इस पिंजरे को हटवा दो ,
पंख मेरे भी लगवा दो ||

जो तुमसे पाया , उतने में
अब तक सारी खुशियाँ देखीं ,
खिड़की से नजरें दौड़ाकर ,
अब तक ये दुनिया देखी ,
मुझको खुद कुछ पाना है ,
जो बेड़ी हैं वो खुलवा दो ,
पंख मेरे भी लगवा दो ||

मुझमें भी तुम सी हिम्मत है ,
मेरे भी ऊंचे अरमां हैं ,
उस पार मुझे भी जाना है ,
दीवार खड़ी है , गिरवा दो ,
पंख मेरे भी लगवा दो ||
.
@!</\$}{
.
___________________________________________________________________

27 Aug 2012

आकाश के उस पार


“आकाश” के उस पार ,
Photo © Sahil Ahuja (http://pixels-memories.blogspot.in/)
कुछ छिपा हुआ सा है शायद ,
चलो घूमकर आते हैं ,

खिलती मुस्कानों के पीछे ,
कुछ दबा हुआ सा है शायद ,
चलो देखकर आते हैं ,

गहरा घुप्प अँधेरा है ,
पर एक किरण झिलमिल सी है ,
उसे उठाकर लाते हैं ,

नफरत तो काफी देख चुके ,
कुछ प्यार बचा है थैली में ,
आओ उसको फैलाते हैं ,

बादलों की ओट में ,
कोई रूठकर बैठा है शायद ,
जाकर उसे मनाते हैं ,

“आकाश” के उस पार ,
चलो घूमकर आते हैं ||
.
@!</\$}{
.